उसने दरवाजा खोला तो सामने एक नए नए शादीशुदा पति पत्नी दिखाई दिया दिए। पत्नी ने कहा कि हमने आपका ऐड देखा था गो.एल.एक्स. पर , एक पुराने टोस्टर के बारे में।
वो बोला कि मैं ब्रेड टोस्ट खा खा कर थक गया हूं इसलिए ऐड डाल दिया था। फिर अचानक याद आया कि उन्हें अंदर तो बुलाया ही नहीं।
जब पति-पत्नी अंदर पहुंचे तो उन्हें घर के अंदर कई कोने किसी किराने की दुकान के पिछवाड़े वाले गोदाम जैसे लगे। मानो हर दूसरी चीज बेचने के लिए तैयार है। शिव जी की मूर्ति मंदिर में नहीं, एक माइक्रोवेव पर रखी है। एक एंटीक घड़ियाल पुराने से सोफे पर लेटा हुआ है जैसे वक्त का मजाक उड़ा रहा हो। ना जाने कितनी ही ऐसी चीजें उसी बेतरतीब तरीके से बिखरी पड़ी थी।
पति ने उत्सुकता में पूछा कि आप काम क्या करते हो। वह बोला कि मैं सोचने का काम करता हूं। और फिर हंस पड़ा। दोनों को लगा कि दिल्लगी कर रहा है तो दोबारा नहीं पूछा
और कुछ पूछने और बताने के लिए नहीं था तो दोनों ने सोचा कि मोलभाव करके खत्म करें और घर चलें
कितने का है पूछने पर जवाब मिला ₹200।
दोनों चौक भी गए, खुश भी हुए और शक से भी भर गए। टोस्टर ज्यादा पुराना या इस्तेमाल किया हुआ नहीं था। कीमत कम से कम ₹800 से 1000 हो सकती थी। उन्होंने एक बार फिर पूछा कि शायद कुछ गलत सुना हो या वह किसी संकोच से कम बोल रहा था। पर उसने फिर से दोबारा ₹200 ही कहा
₹200 हाथ में थमा कर वो दोनों घर आ गए और अगले दिन सुबह-सुबह बटर टोस्ट बनाकर उद्घाटन भी कर दिया.
चंद सालों बाद जब खुद के नए घर में शिफ्ट होने लगे तब एक बड़ी दुकान पर सब सामान लेने गए। इत्तेफाकन वो उस दुकान में बहुत सारी चीजों का बिल चुका रहा था. वो उन्हें देखकर सकपका सा गया और आंखें चुरा कर तुरंत निकल गया।
जब वे बिल चुकता करने लगे, तब काउंटर पर पूछा कि वह आदमी कौन था जो अभी कई सारी चीजें खरीद कर ले गया।
काउंटर पर बैठा आदमी बोला पता नहीं क्या काम करते हैं और कौन हैं पर शायद कई सारे गेस्ट-हाउस चलाते होंगे। हर
तीन चार महीने में घर की चीजें लेने आ जाते हैं जैसे सोफे टीवी, टोस्टर, घड़ियां।
हमारे लिए बहुत किफायती हैं क्यों कि आज तक कभी किसी चीज को वापस नहीं किया और ना ही रिपेयर के लिए वापस भेजा।
वाह! नए लोगों से मिलने का अद्बुध उपाय! शायद ऐसी अंजान मेल मिलाप से कोई अपना मिल गया हो। दिल करता है इस सोच को विस्तारित कर, टोस्टर की जगह पर टोस्ट और चाय बेचें। एक वक्त पर एक ही ग्राहक की सेवा की जाएगी।